प्रधानमंत्री के बाद जेपी नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे, नई जिम्मेदारी दिए जाने के कयास

    0
    458

    जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। अब राजे ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में स्थित जेपी नड्डा के कार्यालय में लगभग आधे घंटे की मुलाकात हुई।

    बीजेपी की जीत पर दी बधाई
    राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजे ने नड्डा को चार राज्यों में हुई बीजेपी की जीत पर बधाई देने और आने वाले समय में जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देने की बात कही है। जानकार इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले रहे हैं।

    पिछले दिनों प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से मिलीं थी
    बता दें कि वसुंधरा राजे ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी। देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई थी।

    दिल्ली के दौरे से गरमाई राजस्थान की सियासत
    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के लगातार बढ़ रहे दिल्ली दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के आला नेताओं से चल रही मुलाकातों के दौर को राजस्थान की राजनीति के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुलाकातों के इस दौर से गुटों में बंटी राजस्थान बीजेपी के नेताओं को भी एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है। इससे यह भी साफ-साफ नजर आ रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आलाकमान भी वसुंधरा राजे सिंधिया के महत्व को समझ रहा है। हालांकि उनकी भूमिका को लेकर औपचारिक रूप से कोई फैसला करने से पहले पार्टी सभी पहलुओं को समझ लेना चाहती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here