मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज गौरव यात्रा में बदलाव अब इस दिन से शुरू होगी यात्रा – अधिक जानिए

    0
    905
    Vasundhara Raje Suraj Gaurav Yatra

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सुराज गौरव यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम में परिहार्य कारणों से मामूली फेरबदल किया गया है। अब यह चुनावी रथयात्रा 4 अगस्त से आरंभ होगी। शेष सभी कार्यक्रम यथावथ बने रहेंगे। पहले यह रथयात्रा एक अगस्त से शुरु होनी थी। 4 अगस्त को उदयपुर के चारभुजानाथ मंदिर से मुख्यमंत्री राजे अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगी। यात्रा के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। Vasundhara Raje Suraj Gaurav Yatra

    पहले चरण में उदयपुर और भरतपुर संभाग को चुना गया है। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी अपनी पकड़ इन क्षेत्रों में किसी भी तरह से नहीं खोना चाहेगी। वजह है कि पिछले विधानसभा चुनावों में उक्त दोनों संभागों के दस जिलों की 47 सीटों में से 38 सीटें भाजपा ने जीती थी। इसी सोच के साथ यात्रा के पहले चरण में इन दोनों संभागों पर पूरा फोकस किया जा रहा है।

    खास रथ पर सवार होंगी राजे, 15 सितम्बर तक चलेगी यात्रा

    सुराज गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एक खास रथ पर सवार होंगी। 15 सितम्बर तक चलने वाली सुराज गौरव यात्रा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस चुनावी यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एक बार फिर से सत्ता में लौटने और अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी तैयारी में है। हालांकि इस यात्रा का रोडमैप पूरी तरह से आउट नहीं हुआ है लेकिन अगले कुछ दिनों में इसका पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। Vasundhara Raje Suraj Gaurav Yatra

    Read More: कांग्रेस की एक और कोशिश, एकजुटता की चुनावी कार्यशाला: गहलोत पायलट के बीच वार-पलटवार

    सुराज गौरव यात्रा रोजाना करीब 100 किमी. का रास्ता तय करेगी। प्रतिदिन तीन से चार विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा। सीएम राजे हर रोज स्थानीय धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगी। साथ ही छोटी-छोटी सभाओं को भी संबोधित करेंगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से रुबरु होंगी और पार्टी घोषणा पत्र में इन्हें शामिल करेंगी। Vasundhara Raje Suraj Gaurav Yatra

    सांसदों की उपयात्रा की योजना भी बनेगी

    अभी सुराज गौरव यात्रा का पूरा कार्यक्रम तय होना शेष है। वैसे तो मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की यात्रा का कार्यक्रम राजस्थान की हर विधानसभा क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनेगा लेकिन जहां मुख्यमंत्री नहीं जा पाएंगी, वहां क्षेत्रीय सांसदों की उपयात्रा की योजना बन रही है। सुराज गौरव यात्रा का प्रारूप, रथ यात्रा का रूट, विधानसभाओं से होकर गुजरने की सूचना और प्रभारी का नाम आदि की जानकारी अगले कुछ दिनों में सामने आ जाएंगी। Vasundhara Raje Suraj Gaurav Yatra

    चुनावी उम्मीदवार यात्रा से होंगे फ्री

    पाटी यात्रा के दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम के साथ चुनाव में ऐसे संभावित उम्मीदवारों को यात्रा की व्यवस्तता से अलग रखा जाएगा जिनकों विधानसभा चुनावों की तैयारी करनी है। ऐसे नेताओं को जिम्मेदारी के बजाय उन लोगों को यात्रा प्रभारी और जिला प्रभारी बनाया जाएगा, जो सैकेंड लाइन में आते हैं या जिनको चुनाव प्रबंधन का काम करना है। Vasundhara Raje Suraj Gaurav Yatra

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here