वल्लभनगर का उपचुनाव टला, कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला

    0
    313


    जयपुर।
    प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का विकराल ​रूप ले लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए अधिसूचित तीन संसदीय क्षेत्रों और आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इन आठ विधानसभा सीटों में राजस्थान की वल्लभनगर सीट भी शामिल है। वल्लभनगर सीट विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद से खाली है। राज्य में विधायकों के निधन से वल्लभरनगर, सहाड़ा, सुजनागढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट खाली हो गई थी।  पूर्व में निवार्चन आयोग ने वल्लभनगर को छोड़कर बाकी तीन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था जिन पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।

    कोविड-19 के चलते उपचुनाव स्थगित
    दरअसल, कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने तीन संसदीय क्षेत्र- दादर एवं नागर हवेली, मध्य प्रदेश के खंडवा और हिमाचल प्रदेश के मंडी में संसदीय उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है। वहीं, राजस्थान के वल्लभनगर, हरियाणा की कालका और ऐलनाबाद, कर्नाटक में सिंद्गी, मेघालय में राजाबाला और मृण्ययंगकनेंग, हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर और आंध्र प्रदेश के बैडवेल विधानसभा सीटों पर उपचुनाव डेफर (आगे बढ़ाना) कर दिया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here