जयपुर में 45 दिनों से लापता हैं दो लड़कियां: धरने पर बैठे वकील, सदन घेराव की चेतावनी

    0
    358

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी पिंकसिटी जयपुर के महेश नगर से करीब डेढ़ महीने से लापता दो बहनें रमा कवंर और भावना की तलाश में जयपुर से लेकर उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन बात नहीं बनी। इसको लेकर वकीलों में शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। वकीलों ने सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर और सेशन कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं ने रास्ता जाम कर अपना विरोध जताया। साथ ही हाईकोर्ट के बाहर मुख्य सड़क पर अधिवक्ताओं ने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की।

    दिल्ली से नोएडा तक तलाशा
    लगातार सर्च के बाद भी बहनों के नहीं मिलने पर अब उनके पिता ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बच्चियों को इलाहबाद, लखनउ, नोएडा, भोपाल, इंदौर, दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर तलाशा गया है। दोनो बहनों के पिता अवधेश पुरोहित एडवोकेट हैं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और अपने साथियों के साथ जयपुर से लेकर कई शहरों में बेटियों के लापता होने के पोस्टर भी लगाए हैं। इस बीच कुछ सीसी फुटेज सामने आए हैं जो लखनउ के स्टेशन के हैं साथ ही एक ऑटो में जाने के भी वीडियो मिले हैं।

    51 हजार का इनाम रखा गया
    बेटियों को तलाश कर लाने वालों के लिए 51 हजार का इनाम भी रखा गया है। इसकी जानकारी भी पोस्टर्स में दी गई है। लेकिन अभी भी बेटियों की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कई शहरों में बच्चियों को तलाशा गया है। थानों की पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियां भी सर्च कर रही हैं। बच्चियों को तलाश करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बच्चियों को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा। बेटियों के नहीं मिलने पर आज पुलिस के खिलाफ वकीलों ने प्रदर्शन किया।

    3 फरवरी को स्कूल के लिए निकली थी
    आपको बता दें कि जयपुर के एक अधिवक्ता की दो बेटियां जो एक कक्षा 11वीं और एक कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रही हैं। वह 3 फरवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं आई है। घर वालों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here