दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के प्रेजिडेंट को नहीं आता नेशनल एंथम: देखें वीडियो

    0
    853
    Donald Trump

    किसी भी देश के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि उसका प्रथम व्यक्ति माने जाने वाले नेता को ही नेशनल एंथम ना आए। जी हां, हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है। वो भी कोई छोटे—मोटे देश का मामला नहीं है, बल्कि वर्तमान में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के नेता का मामला है। इन जनाब ने एक कार्यक्रम के दौरान यह जता दिया कि उन्हें राष्ट्रगान सही से याद नहीं है। शुक्र है उन मीडिया वालों का जिन्होंने सही समय पर कैमरा उस नेता के मुंह के आगे टिका दिया। नहीं तो वह झूठ बोलने से बाज़ नहीं आते। इससे पहले भी ये राष्ट्रगान का अपमान कर चुके हैं। खैर, जिसकी किरकिरी हो रही है वो जाने, लेकिन आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.. Donald Trump

    ये है प्रेजिडेंट के नेशनल एंथम अपमान का पूरा मामला Donald Trump

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को कॉलेज फुटबॉल प्लेआॅफ नेशनल चैंपियनशिप खेलों के तहत अटलांटा—जॉर्जिया के बीच मैच में पहुंचे थे। दरअसल, मैच शुरु होने से पहले एक बैंड द्वारा अमेरिकी राष्ट्रगान गाया गया, इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग साथ में राष्ट्रगान गा रहे थे वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नेशनल एंथम पूरा याद नहीं था जिस वजह से वे ​बीच—बीच में रूक—रूक कर लिपसिंग करते दिखे। यह सब कैमरा में कैद हो गया। जिसके बाद उनकी सोशियल मीडिया पर क्लिप वायरल हो गई। जिसकी वजह से दुनिया के सबसे बड़े शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्र​पति ट्रंप की चारों ओर आलोचना हो रही है। Donald Trump\

    Read More: उपचुनाव: बीजेपी ने राजस्थान की दो लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    ऐसा दूसरी बार है जब मिस्टर प्रेजिडेंट कर चुके हैं राष्ट्रमान का अपमान Donald Trump

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। अप्रैल, 2017 में सोमवार के दिन ही ट्रंप एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का सम्मान करना भूल गए थे। अमेरिका में राष्ट्रगान के सम्मान में सीने पर हाथ रखना होता है, लेकिन ट्रंप ऐसा करना भूल गए​ थे। इसके कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने उन्हें याद दिलाया और जिसके बाद ट्रंप ने अपने सीने पर हाथ रखा था। इस कार्यक्रम में ट्रंप के साथ उनके बेटे और पत्नी भी मौजूद थीं। ट्रंप का इस समय भी चारों और मज़ाक उड़ा था। और अब हालिया वाक्या के बाद उनकी अमेरिका और अमेरिका के बाहर आलोचना हो रही है। अमेरिका की कई बड़ी हस्तियों ने उनकी इस घटना पर बुराई की है। वहीं उनके प्रशंसकों को इस बात पर गर्व है कि उनके राष्ट्र​पति मैदान पर पहुंचे।

    Video:

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here