
राजस्थान को पिछले पांच साल में नई ऊंचाइयों पर ले जानी वाली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश में मैराथन चुनावी सभाएं कर रही हैं। वे बीजेपी की स्टार प्रचारक भी हैं। अपने इस व्यस्त चुनावी कार्यक्रम में सीएम राजे एक दिन में कम से कम 5 सभाओं को संबोधित कर रही है। Chief Minister Vasundhara Raje
प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान बुधवार की शाम 5 बजे थम जाएगा। इससे पहले तेजी से चुनावी दौरे करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के बौंली और गंगापुर सिंटी, करौली जिले के हिंडौन और भरतपुर जिले के रूपवास और भुसावर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। Chief Minister Vasundhara Raje
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने जनता से सच्चाई का रिश्ता निभाया है। उन्हें कभी ऐसा आश्वासन नहीं दिया जिसे पूरा नहीं किया जा सके। हमने जनता से जो वादे किए उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ निभाने का प्रयास किया तथा प्रत्येक राजस्थानी तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाया है। Chief Minister Vasundhara Raje
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे Chief Minister Vasundhara Raje
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे। सीएम राजे ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘टीवी देखकर हैरानी तो यह हुई कि सिद्धू नारे लगाने वाले को रोकने के बजाय उनकी तरफ मुखातिब होकर हंस रहे हैं और इससे उत्साहित होकर नारे लगाने वाले और जोर-जोर से ऐसे नारे लगा रहे है।’ Chief Minister Vasundhara Raje
राजे ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता पंजाब से आकर यहां सभा करते हैं तो उनकी सभाओं में देश विरोधी नारे लगते हैं। मतलब साफ है, कांग्रेस देशभक्ति का मुखौटा पहनकर देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।
कांग्रेस ने 55 साल तक राज्य को बीमारू रखा, वोटों की खातिर भाई को भाई से लड़ाया Chief Minister Vasundhara Raje
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, बीकानेर के एक कांग्रेसी नेता की सभा में जब भारत माता के जयकारे लगते हैं तो उन्हें रोककर सोनिया माता की जय बुलवाई जाती है। अब जनता को समझना चाहिए कि ऐसी घृणित मानसिकता वाले लोग आखिर आम आदमी का भला कैसे कर सकते हैं। ‘पहले भारत माता जय के नारों को रोकने और अब ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों को बढ़ावा देने से कांग्रेस का असली चरित्र सामने आ गया है। Chief Minister Vasundhara Raje
कांग्रेस ने 55 साल तक राज्य को बीमारू रखा, वोटों की खातिर भाई को भाई से लड़ाया। जाति और मजहब की दीवारें खड़ी कीं जबकि हमने सभी 36 कौम के लोगों को गले लगाया। कांग्रेस को तोड़ने की राजनीति करने में महारथ हासिल है, वहीं भारतीय जनता पार्टी सभी 36 कौम को जोड़कर साथ चलने में विश्वास करती है। सीएम राजे ने अपनी जनसभाओं के दौरान प्रदेश में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की।