कोरोना का मौत का तांडव : दूल्हे की कोरोना से मौत, 25 अप्रैल को हुई थी शादी

    0
    315

    जयपुर। कोरोना ने राजस्थान में मौत का तांडव मचा रखा है। राज्य के डूंगरपुर जिले में एक दुल्हन की शादी के बाद अभी उसकी मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कोरोना ने उसके पति को छीन लिया। शादी के महज 9 दिन बाद ही दूल्हे की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के गलियाकोट पंचायत समिति के दादरोड़ा निवासी 24 वर्षीय रूपलाल रोत की कोरोना संक्रमण के चलते घर पर ही मौत हो गई। रूपलाल की 25 अप्रैल को रातड़िया निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। वहीं उसकी दोनों बहनों की शादी भी 27 व 30 अप्रैल को ही हुई है। शादी के बाद से ही वह बीमार रहने लगा था।

    होम आइसोलेशन में तोड़ा दम
    शादी के दूसरे ही दिन रूपलाल को तकलीफ होने पर सागवाड़ा में कोरोना जांच करवाई गई। 2 दिन बाद आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर उसे सागवाड़ा में बेड नहीं मिलने पर उसे डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद परिजन उसे वापस अपने घर लेकर चले गए थे। लेकिन इस बीच घर पर ही होम आइसोलेशन के दौरान रूपलाल ने दम तोड़ दिया। शादी के 9 दिन बाद ही रूपलाल की मौत से परिवार में गमगीन माहौल है।

    शादी से 2 दिन पहले बिगड़ी तबीयत, दुल्हे की मौत
    जयपुर जिले के ग्राम पंचायत राजावास के श्यामनगरी कॉलोनी निवासी एक युवक की शादी से दो दिन पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार राजावास के श्यामनगरी निवासी वरुण चौधरी उर्फ बबलू (28) पुत्र रूडमल चौधरी की 5 मई को शादी होने वाली थी। शादी से पहले रविवार को घर पर लग्न टीका मेल का समारोह आयोजित हुआ था। 5 मई को भरतपुर बारात जानी थी लेकिन सोमवार को युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी मिली कि तीन चार रोज पूर्व रिश्तेदारी में शादी समारोह के निमंत्रण पत्र देकर के आने के बाद से ही युवक बीमार था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here