झुंझुनूं के दशरथ बने देश के सबसे क्वालिफाइड सैनिक

    0
    1954
    Most Educated Fighter

    भारतीय सेना में लीगल एडवाइजर झुंझनूं जिले के के दशरथ खिरोड़ मौजूदा समय में देश के सबसे ज्यादा क्वालिफाइड सैनिक बन गए हैं। एक किसान परिवार में जन्में दशरथ ने 34 डिग्री—डिप्लोमा हासिल कर अपने परिवार ही नहीं बल्कि गांव के युवाओं को भी एक प्रेरणा दी है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 16 साल की अपनी सर्विस के दौरान दशरथ का पढ़ाई का जज्बा कभी कम नहीं हुआ और अब हालात यह हैं कि उन्हें इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड 2018 ने ‘मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर आॅफ कंट्री’ के खिताब से नवाजा है। Most Educated Fighter

    एक किसान परिवार में जन्में दशरथ ने बचपन में 12 किमी पैदल चलकर सब्जी बेची। 1988 में ग्रे​जुएशन के बाद सेना में सिपाही पद पर भर्ती हुए और 16 साल तक देश की सेवा तो की ही, इन 16 साल में अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। सेना में दशरथ की पोस्टिंग जम्मू—​कश्मीर, भूटान, नेपाल, केन्या व वियतनाम सहित कई संवेदनशील इलाकों में हुई लेकिन पढ़ाई की जज्बा पहले जैसा ही रहा। गौर करने वाली बात यह है कि 34 डिग्री—डिप्लोमाधारी दशरथ के परिवार में कोई भी 10वीं तक भी नहीं पढ़ पाया है। Most Educated Fighter

    Read More: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, योग और आयुर्वेद का बड़ा केन्द्र बनेगा प्रदेश

    दशरथ ने अपने जीवन में अब तक 500 से अधिक परीक्षाएं दी हैं और अपने सभी डिग्री—डिप्लोमा में 50 से 75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दशरथ ने 6 विषयों में ग्रेजुएशन, 9 विषयों में पीजी, नेट, पीएचडी, बीए, बीएड, बी.लिब, एम.लिब, एलएलबी, एलएलएम, डीएलएल, डीएलएस सहित कई डिग्रियां प्राप्त की है। दशरथ की 19 डिग्रियां इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गई हैं। Most Educated Fighter

    अपनी इस उप​लब्धि के पीछे की कहानी बताते हुए दशरथ बताते हैं कि गांव के लोगों ने उन्हें ताने मारे कि डिग्री लेना आसान है, नौकरी लेके दिखाओ। उसके बाद दशरथ ने आरएएस—2013 सहित विद्यालय, विवि, बैंकिंग, बीमा सहित कई कंपटीशन फाइट किए और कई सरकारी एवं गैर—सरकारी नौकरियों के लिए चयनित हुए लेकिन ज्वॉइन नहीं किया। आरएएस 2013 क्लियर होते हुए लीगल एडवाइजर में चयन हो गया। वर्तमान में दशरथ भारतीय सेना में लीगल एडवाइजर पद पर कार्यरत हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here