जयपुर। राजधानी जयपुर में एक महिला स्कूल टीचर का हैवान रूप सामने आया है। टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। बताया जा रहा है कि आठ साल के छात्र ने होमवर्क नहीं किया था। इस बात पर टीचर को गुस्सा आ गया। पहले छात्र को जमीन पर पटका फिर डंडे पिटाई कर दी। जिसकी वजह छात्र की एक आंख की रोशनी चली गई।
आंख को दो हो चुका है ऑपरेशन
दरअसल पिछले एक महीने से बच्चे का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है जहा बच्चे की आंख की रोशन लगातार कम होती जा रही है और उसकी आंख के अंदर 12 टांके आए हैं। वहीं अब बच्चे के पिता ने बीते सोमवार को जयसिंहपुरा खोर थाने में स्कूल और स्कूल टीचर के एक मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे अली फजल की आंख का दो बार ऑपरेशन हो चुका है लेकिन अभी तक वह पूरी तरह से नहीं देख पा रहा है।
बेटा बीमार है इसको घर ले जाओ : स्कूल
इधर बच्चे के पिता नावेद ने शिकायत में बताया है कि 3 नवंबर को उसके पास स्कूल से फोन आया कि उनका बेटा बीमार है उसे लेकर जाइए। वहीं पिता के स्कूल पहुंचने पर उन्होंने पाया कि वह प्रिंसिपल के रुम में बैठा रो रहा था और उसकी एक आंख सूजी हुई थी। स्कूल वालों ने बच्चे के पिता से कहा कि ऐसे ही गिरने से उसके चोट लग गई जिसके बाद पिता बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल लेकर गया जहां पता चला कि एक आंख में उसके गहरी चोट लगी है। वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।