अस्वाभाविक थी सुनंदा पुष्कर की मौत: दिल्ली पुलिस, कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मुसीबतें बढ़ीं

    0
    1351
    sunanda-pushkar

    दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के समक्ष अहम् सबूत पेश किये थे। पुलिस ने अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये बताया कि रेडियोधर्मी सामग्री पुष्कर की अस्वाभाविक मौत का कारण नहीं थे। 17 जनवरी 2014 की सुबह, दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला में पुष्कर मृत पायी गयीं। उनके शव पर चोट के निशान थे। पति शशि थरूर की कंप्लेंट पर पुलिस द्वारा  प्राथमिक जांच शुरू की गयी। तीन साल तक पुलिस इस मामले की जांच में टाल मटोल करती रही परन्तु पिछले महीने पुष्कर की मौत से पहले मीडिया के रिपोर्टर से हुई उनकी बातचीत के टेप पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने अपने चैनल रिपब्लिक टीवी पर लाइव चला के सनसनी फैला दी।

    अब पुलिस ज़ोर-शोर से इस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। यहां देखें सुनंदा पुष्कर की मौत का सच।

    Picture Credits: RepublicTV

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here