देश में अजब-गजब जगहों के नाम जिसे बताने में शरमाते हैं लोग, आप भी सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

    0
    2189
    पुष्कर के पास गनाहेड़ा में झूठों की ढाणी है।

    देश प्रदेश के ऐसे कई हिस्से हैं जहां का नाम लेने में शायद आपको अजीब सा लगे या युं कहें कि इन जगहों का नाम लते हम सहज महसूस ना करें। ऐसा भी हो सकता हैं कि इन जगहों का नाम लेने के बाद हम अपनी हंसी को नही रोक पाएं। राजस्थान में भी कई ऐसे गांव और ढाणी हैं जहां का नाम बताने में लोग शर्म महसूस करते हैं। कई बार लोग इनका मजाक भी बना देते हैं। ट्रेन से यात्रा करने के शौकीन लोग जब ऐसे स्टेशनों से गुजरते हैं तो इन जगहों के नाम अपने कैमरे में कैद करते हैं। हम आपकों ऐसे ही कुछ अजब-गजब नामों से रूबरू करवा रहे हैं।

    • पुष्कर के पास गनाहेड़ा में झूठों की ढाणी है। हालांकि ये नाम क्यों पड़ा इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं बता पाता है। इस नाम के साथ यहां के लोगों का मजाक उड़ाया जाता है।
    • झुंझुनूं में बाकरा रोड एक स्थान है। इसके बारे में भी जो सुनता है उसके होठों पर हांसी आ जाती है।
    • इसके अलावा रंगीली, लड़की, बिंदी, मेहंदी यह राजस्थान के दूसरे जिले में गांवों के नाम है।
    • गंगापुर क्षेत्र में ‘रंगीली’ और ‘मेहंदी’ भी गांवों के नाम है।
    • करेड़ा क्षेत्र में एक गांव का नाम रेल है।
    • बिजौलिया में एक गांव है जिसका नाम पापड़बड़ा और दूसरे का नाम फूलन है।
    • झाड़ोली सर्किल में एक गांव का नाम भोपी की रेट है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here