अच्छी खबर! जल्द तय होगी खाटूश्यामजी के मंदिर खोलने की तिथि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से होंगे दर्शन

    0
    585

    जयपुर। मौजूदा हालात को देखते हुए बाबा श्याम का दरबार खोलने को लेकर अब सीकर जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी ने तैयारी तेज कर दी है। खबरों के अनुसार, अब जल्द श्याम मंदिर खोलने की तिथि तय होगी। पिछले कई महीनों से श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्रीखाटूश्यामजी के दर्शन नहीं कर पा रहे है। यह खबर उनके लिए जो बाबा का मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे है। माना जा रहा है अब उनकी यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है।

    आधार कार्ड से होगा पंजीयन
    भक्तों की संख्या सीमित करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था लागू करने पर फिलहाल सहमति बनी है। श्री श्याम मंदिर कमेटी व्यवस्थापक ने बताया कि भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर कमेटी की वेबसाइट पर आधार कार्ड से पंजीयन कराना होगा। इसके बाद दर्शनों के लिए समय अलॉट होगा।

    एक दिन में 2000 भक्त करेंगे दर्शन
    ऑनलाइन समय मिलने के बाद भक्त मेला ग्राउंड स्थित काउंटर पर अपना टोकन दिखाकर मंदिर में आ सकेंगे। एक दिन में अधिकतम दो हजार लोगों का पंजीयन कर अनुमति देने की योजना है। इस प्रक्रिया में दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों व 65 साल से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here