Milk Price Hike: फिर से महंगा हुआ सरस दूध, 5 महीने में 6 रुपए बढ़े दाम, जानें नई कीमत

    0
    235

    जयपुर। राजस्थान में जयपुर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए है। दूध के दामों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा भार पड़ेगा। शादियों की सीजन की वजह से दूध महंगा होने से लोगों को झटका लगा है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. ने शनिवार से सरस गोल्ड दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। आज शाम से जयपुर और दौसा जिले में सरस डेयरियों पर दूध महंगा मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले 5 महीने में जयपुर डेयरी ने तीसरी बार गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए हैं। जून से लेकर अब तक गोल्ड 6 रुपए लीटर तक महंगा हो गया है।

    गोल्ड अब 62 रुपए लीटर
    डेयरी प्रशासन फिलहाल केवल गोल्ड के ही दाम बढ़ाए हैं। टोंड, स्टैंडर्ड और डबल टोंड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जयपुर डेयरी से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक गोल्ड दूध का एक लीटर पैक आज शाम से 60 रुपए की जगह 62 रुपए, जबकि आधा लीटर का पैक 30 की जगह 31 रुपए में मिलेगा।

    पशुपालकों से दूध का खरीद मूल्य भी नहीं बढ़ाया
    इससे पहले डेयरी प्रशासन ने 5 सितंबर को भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। उस समय डेयरी प्रशासन ने दूध उत्पादकों के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कीमतें बढ़ाई थीं, लेकिन इस बार डेयरी प्रशासन ने पशुपालकों से दूध का खरीद मूल्य भी नहीं बढ़ाया है।

    दाम बढ़ाने के वजह लंपी बीमारी
    डेयरी अधिकारियों के अनुसार दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह पशुओं में लंपी बीमारी है। गोल्ड दूध में फैट की ज्याद जरूरत रहती है। ऐसे में दूध की आपूर्ति प्रभावित न हो, इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। डेयरी अधिकारियों के अनुसार दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह पशुओं में लंपी बीमारी है। गोल्ड दूध में फैट की ज्याद जरूरत रहती है। ऐसे में दूध की आपूर्ति प्रभावित न हो, इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। जयपुर सरस डेयरी के एमडी चांदमल वर्मा ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।