RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का टाईम-टेबल जारी

    0
    290

    जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा 2021 का टाईम-टेबल जारी कर दिया है। राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राजस्थान सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा।

    2 पारियों में होगी परीक्षा
    राजस्थान सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन तीन-तीन घंटों की दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 8.30 बजे से और दूसरी दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in जाकर एग्जाम का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

    शिक्षा मंत्री डोटासरा के जिले में नहीं होगी परीक्षा
    राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा में करीब 15 लाख 62 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुये इस बार सरकार ने सीकर, नागौर और जालोर सहित 10 संवेदनशील जिलों में इस परीक्षा का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इसमें शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का जिला भी शामिल है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here