राजस्थान सीईटी 2023 का एडमिट कार्ड जारी, इन 5 स्टेप्स में करें डाउनलोड

    0
    277

    जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) 2वीं स्तर के सामान्य पात्रता परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4,5 और 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

    दो पालियों में होगी परीक्षा
    परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 300 नंबरों के 150 प्रश्न पूछें जाएंगे और परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा।

    ऐसे करें डाउनलोड
    — सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    — होम पेज पर RSMSSB CET 12th Exam 2023 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
    — अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
    — इसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
    — इसको चेक करें और एक प्रिंटआउट निकलकर रख लें।