राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने दो बार स्थगित होने के बाद आखिरकार बुधवार को तीसरी बार आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 की तारीख का एलान कर दिया है। पहले यह परीक्षा पिछले साल 26 और 27 दिसंबर को होनी थी, लेकिन उसे स्थगित करते हुए इसे इस साल 28 और 29 जनवरी को रखना तय किया गया था। लेकिन, इससे पहले ही 23 जनवरी को एकाएक आयोग ने इस तारीख को भी स्थगित कर दिया था।
आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 27 और 28 मार्च को होगी
आरपीएससी सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के मुताबिक अब आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन 27 और 28 मार्च को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर होगा। यह परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। इससे पहले आरपीएससी ने दो बार इस मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब तीसरी बार घोषित तारीख के मुताबिक यह परीक्षा 27 और 28 मार्च को होगी। आपको बता दें कि करीब साढ़े सात सौ पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
पहले दो बार स्थगित हो चुकी हैं आरएएस मुख्य परीक्षा 2016
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 को पहले दो बार स्थगित कर चुका हैं। पहले यह परीक्षा 26 और 27 दिसंबर हो होनी थी लेकिन आयोग ने परीक्षा स्थगित करवा दी। इसके बाद 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना में किया गया है।
हाईकोर्ट ने पिछले साल 9 दिसंबर को विशेष पिछड़ा वर्ग के संबध में आदेश पारित किया था, जिसमें 5 फीसदी आरक्षण दिए जाने को सही माना था। आरपीएससी फुल कमीशन की सोमवार को इस संबध में बैठक हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
कमीशन की बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक इस मामले में कोर्ट का अगला फैसला नहीं आता तब तक के लिए परीक्षा स्थगित की जाती है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही सुनवाई होनी है। आपको बता दे कि करीब साढ़े सात सौ पदों के लिए 28 और 29 जनवरी को आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन होना था, जिसमें करीब 14 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।