सुराज संकल्प घोषणा पत्र: मुख्यमंत्री राजे ने मुख्य सचिव से तलब किया रिपोर्ट कार्ड

    0
    2576
    Suraj Sankalp resolution
    vasundhara raje Suraj Sankalp resolution

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से सुराज संकल्प घोषणा पत्र का रिपोर्ट कार्ड तलब किया है। इस मामले को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शुक्रवार को सचिवालय में सभी विभागों के प्रमुखों के साथ अहम बैठक कर पूरा ब्यौरा लिया। इस बैठक में घोषणा पत्र पर कितना काम हुआ, कितना पेंडिग है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव गुप्ता ने सभी विभागों के प्रमुखों से कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। Suraj Sankalp Resolution

    बैठक में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव मौजूद रहे। सभी विभागों को पहले ही बैठक का एजेंडा भेज दिया गया था। मुख्यमंत्री राजे ने 2013 के विधानसभा चुनाव से पूर्व सुराज संकल्प घोषणा पत्र में कुल 611 घोषणाएं की गई थी। इन घोषणाओं के बारे में बात करते हुए कुछ समय पहले पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने दावा किया था कि सरकार ने 611 घोषणाओं में से 500 को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा था कि शेष बची 111 घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री राजे ने अपने वर्तमान कार्यकाल के आखिरी बजट में घोषणा कर दी है। Suraj Sankalp Resolution

    Read More: ‘Annapurna Doodh Yojana’ to launch on July 2; Rajasthan students will now get milk under mid-day meal scheme


    सुराज संकल्प घोषणा पत्र में की गई थी 611 घोषणाएं

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी प्रदेश यात्रा के दौरान सुराज संकल्प घोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं को 15 लाख नए रोजगार देने, 24 घंटे घरेलू बिजली, किसानों के लिए 8 घंटे 3 फेज बिजली आदि घोषणा की गई थी। पर्याप्त स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, पशुपालन डेयरी विकास, टीएटी की परीक्षा की बाधाओं को दूर करने, पंचायती राज को मजबूत बनाने और सदस्यों का मानदेय बढ़ाने, महिला एवं बाल विकास नीति, ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री धन्वतंरी योजना, पाक विस्थापितों की शिक्षा एवं नागिरकता के मामलों का समय पर निस्तारण करने का वादा किया गया था। जिस पर सरकार ने सत्ता में आने के बाद काम करना शुरू किया और अधिकांश घोषणाएं पूरी कर चुकी है। Suraj Sankalp Resolution

    इसके साथ ही मंदिर माफी की भूमियों के विधिक प्रावधानों के अंतर्गत समुचित प्रबंध की व्यवस्था करने समेत पंजीकृत बेरोजगार नौजवानों को 20 लाख रुपए के रोजगार हेतु सरकार की गांरटी पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने सहित 611 घोषणाएं की गई थी। अधिकांश घोषणाएं पूरी होने के बाद अब राजे सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी 611 घोषणाओं को पूरा करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री पहले ही कई बार सख्त निर्देश दे चुकी है। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक सुराज संकल्प घोषणा पत्र में की गई सभी घोषणाएं पूरी कर दी जाएगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here