रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामला : पूछताछ के लिए थाने बुलाया, डॉक्टर ने काट ली हाथ की नसें

    0
    522

    जयपुर। देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। राजस्थान में बीकानेर जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पुलिस की पूछताछ के चलते एक डॉक्टर भारी मानसिक तनाव में आ गया। रविवार देर रात एक डाॅक्टर ने सदर थाने में ही अपने हाथ की नसें काट लीं। एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले इस डॉक्टर का नाम एक स्टॉकिस्ट ने बिल में लिखा हुआ है। ऐसे में पुलिस कन्फर्म करना चाह रही थी कि उन्होंने इंजेक्शन खरीदा या नहीं।

    तनाव में आकर हाथ की नसें काट लीं
    रविवार रात जीवन रक्षा अस्पताल के स्टॉफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। डॉक्टर धनपत डागा भी इसी हॉस्पिटल में काम करते हैं। एक स्टॉकिस्ट ने डॉ. डागा के नाम से बिल काटे हुए हैं। इन्हीं बिलों के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उन्हें बुलाया था। जब वो अपना बयान देने पहुंचे तो जांच अधिकारी किसी अन्य से पूछताछ कर रहे थे। ऐसे में डॉ. डागा को बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया। वो अपनी कार में चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने तनाव में आकर अपने हाथ की नसें काट लीं। पुलिस को पता चलते ही उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here