राजस्थान में 13184 सफाईकर्मियों की भर्ती, जानिए योग्यता और जरूरी दस्तावेज

    0
    149

    जयपुर। राजस्थान राज्य सरकार ने एक साथ 13 हजार 184 पदों पर नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। राजस्थान राज्य के आठवीं पास महिला, पुरुष अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकेंगे। इसके ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू होंगे। साल 2018 यानी 5 साल के लंबे इंतजार के बाद राज्य में अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। स्वायत्त शासन विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार इसमें आवेदन करने आवेदक को 1 साल का सफाई कार्य का अनुभव होना जरूरी है।

    क्या हैं जरूरी योग्यताएं
    एक साल का राज्य सरकार के किसी भी विभाग, स्ववित्तपोषित संस्था, अर्धसरकारी संस्थान, संवेदक या प्लेसमेंट एजेंसी के पास 1 साल तक कार्य करने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। निकाय की ओर से गठित चयन समिति के साक्षात्कार के द्वारा होगी भर्ती, साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा के जरिए सफाई कर्मियों की भर्ती होगी।

    कौन कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी
    — उम्मीदवार का आयु प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
    — आवेदक द्वारा एक ही नगरीय निकाय में एक ही आवेदन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में अनु प्रमाणित शपथ पत्र देना होगा।
    — मूल चरित्र प्रमाण पत्र 6 माह से पुराना ना हो जिसमें दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हों। ये दोनों व्यक्ति उम्मीदवार के रिश्तेदार नहीं होने चाहिए।
    — सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी SC-ST, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ओबीसी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति।
    — विवाहित होने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति।
    — विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति।
    — आरक्षण अथवा आयु में छूट है तो संबंधित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति।