RBSE 12th Results 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने कायम किया दबदबा

    0
    482

    जयपुर। राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सोमवार 13 जुलाई को जारी कर दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने सुबह 11.15 बजे परिणाम घोषित किया। इसके साथ ही इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 36 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 94.49 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम के नतीजे पहले ही जारी कर दिए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार कुल पास 94.49 प्रतिशत रहा और लड़कों का 93.18 प्रतिशत रहा। 96.94 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं है।

    लड़कियों ने इस बार भी लहराया परचम
    राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास के इस साल के कॉमर्स के रिजल्ट में भी लड़कियों ने दबदबा कायम किया। जहां इस साल 96.94 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 93.18 प्रतिशत रहा। पिछले साल से तुलना करें तो साल 2019 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.40 था तो वही छात्राओं का 95.31 प्रतिशत रहा था।

    ऐसे देखें रिजल्ट
    1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं। 2. 12वीं कॉमर्स के रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें। 3. रोल नंबर समेत अन्य विवरण दर्ज करें। 4. सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। 5. रिजल्ट अपने पास सेव कर लें और संभव हो तो प्रिंट भी ले लें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here