फिर बदला मौसम का मिजाज, 12 जिलों में हल्की बरसात का यलो अलर्ट

    0
    675

    जयपुर। मौसम में लगातार मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। इसके असर से लिहाजा प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने 18 और 19 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मंगलवार को मौसम के मिजाज की बात करें, तो अभी सामान्य सी स्थिति बनीं हुई है। जहां एक ओर सुबह- सुबह प्रदेश के कई जिलों में लोग हल्की ठंडक के अहसास को महसूस कर रहे हैं। वहीं दोपहर में धूप भी खिल रही है।

    इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
    मौसम विभाग ने 18 मार्च को भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झुंझुनू, सीकर, अलवर, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 19 मार्च को भी बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, टोंक, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

    तापमान में उतार चढ़ाव जारी
    मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर बना चक्रवाती हवा का क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्रों की ठंडक मैदानी क्षेत्रों की ओर ला रहा है। उत्तर पश्चिमी हवा चलना शुरू हो गई हैं। इसका असर सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी के रूप में नजर आ रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। वातावरण में नमी की अधिकता बनी हुई है। हवा सामान्य से कुछ तेज ही चल रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here