राजस्थान में बिपरजॉय का बड़ा असर, 15 से 17 तक तेज बारिश और आएगा तूफ़ान

    0
    152

    जयपुर। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस चक्रवाती ​तूफान का असर 15 से 17 जून तक दिखाई देगा। तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही साथ तूफ़ान भी आ सकता है। उधर, मानसून को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में जून के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश कर सकता है।

    15 जून से दिखाई देगा असर
    मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान पर 15 जून की शाम से ही दिखाई देगा। जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। बताया जा रहा है कि भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर 16 व 17 जून को रहेगा। 16 जून को जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर और आसपास के इलाकों में 45 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में एक बार फिर से तूफानी बारिश मारवाड़ में तबाही मचा सकती है।