होली पर राजस्थान पुलिस ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

    0
    273

    जयपुर। इन दिनों राजस्थान पुलिस के चर्चा सोशल मीडिया पर हो रहे है। दरअसल, राजस्थान पुलिस की होली के त्योहार पर हुड़दंग न करने की चेतावनी पुलिस को ही भारी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस इस ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल हो रही है। ट्रोलर के साथ बीजेपी ने भी राजस्थान पुलिस पर निशाना साधा की ये ज्ञान और चेतावनी सिर्फ हिंदुओं के पर्व ही पर क्यों। दूसरे धर्म के पर्व पर क्या पुलिस ने ऐसा ट्वीट किया है।

    पुलिस ने दिया था ये संदेश
    राजस्थान पुलिस ने ‘शोले’ फिल्म के वीरू के टंकी पर चढ़ने की कहानी को चित्रित कर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में पुलिस ने लिखा कि ह से होली पर भले ही रंग और मस्ती में हो जाए सरोबार, लेकिन ह से हुड़दंग न करें’ वरना ह से हवालात की हवा पड़ सकती है खानी’। पुलिस के ट्वीट में होली के पोस्टर पर वीरू को टंकी से कूदने की धमकी देने की कहानी दिखाते हुए लिखा कि ‘वीरू मौसी तैयार हो या न हो पुलिस बिल्कुल तैयार है। नीचे लिखा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

    पुलिस ने कहा-बसंती भी अकेली नहीं है
    उसके बाद आज फिर पुलिस ने शोले फिल्म के आधार पर एक और ट्वीट किया। इसमें पुलिस ने लिखा कि ”माना #होली पर गब्बर के पास बदमाशों की टोली बड़ी है. यूं कि.. बसंती भी अकेली नहीं है, उसके साथ पुलिस खड़ी है। किसी ने भी मस्ती के नाम पर छेड़छाड़ की तो भुगतनी पड़ेगी सजा’। इसके साथ ही नीचे लिखा है कि छेड़छाड़ से दूर रहें, होली आनंद ले भरपूर।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here