राजस्थान निकाय चुनाव 2019: 24 जिलों के 49 निकायों में वोटिंग, मतगणना 19 नवंबर को

    0
    1630

    जयपुर। राजस्थान की शहरी सरकार के लिए आज 24 शहरों की 49 निकायों में मतदान शुरू हो गया है। शनिवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। शाम 5 बजे तक 3,479 मतदान केंद्रों पर 7944 प्रत्याशियों के लिए मतदाता मतदान करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में करीब 800 से अधिक मतदाता केंद्रों को संवेदनशील और 50 से अधिक को अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किया है। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 14 वार्डों में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। मतगणना के बाद 19 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

    ईवीएम से हो रही वोटिंग
    इस चुनाव में मल्टी पोस्ट सिंगल वोट और एमके 4 और एमके 5 ईवीएम मशीनें काम में ली जा रही हैं। प्रदेश में 24 जिलों के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में ये चुनाव हो रहे हैँ चुनाव क्षेत्रों में शनिवार शाम पांच बजे तक सूखा दिवस लागू किया जा चुका है। निकाय चुनावों में युवा मतदाता सबसे ज्यादा है, लेकिन इसी उम्र के मतदाताओं पर घर की जिम्मेदारी और रोजगार में व्यस्त रहने के कारण बूथ तक लाना भी बड़ी चुनौती है।

    मतगणना 19 नवंबर को
    चुनाव के लिए 40 हजार मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना 19 नवंबर को होगी। अध्यक्ष पद के लिए 26 नवंबर और उपाध्यक्ष के लिए 27 नवंबर को चुनाव होगा। राज्य में सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र अथवा 12 अन्य फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here