जापान-राजस्थान के रिश्तें हुए मजबूत, निवेश के लिए राजस्थान सबसे अनुकूल प्रदेश: मुख्यमंत्री राजे

0
1019
vasundhara-raje

राजस्थान सरकार देश के सभी राज्यों और विदेशों के साथ अपने संबंधों को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री राजे प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने तथा स्थानिय लोगों को व्यापार से जोड़ने के लिए लगातार विभिन्न राज्यों एवं देशों से संबंध सुधारने के लिए प्रयासरत रहती है। आज मुख्यमंत्री कार्यालय में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑग्रेनाइजेशन (जेट्रों) के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि भारत व जापान के मधुर रिश्ता का लाभ राजस्थान को भी मिला है। जेट्रो के चीफ डायरेक्टर जनरल काजूया नाकाजो ने राजस्थान में निवेश के प्रति अनुकूल माहौल तैयार करने एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में उठाये गये कदमों के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की प्रशंसा की।

राजस्थान का नीमाराणा बना देश के लिए रोल मॉडल

मुख्यमंत्री राजे ने जेट्रों के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में नीमराणा में स्थापित जापानी इन्वेस्टमेंट जोन आज देशभर में एक रोल मॉडल के तौर पर उभर कर आया है। अब राजस्थान के इस मॉडल को अन्य राज्य भी अपनाने जा रहे है। उन्होंने अपनी सफल जापान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जेट्रो द्वारा आयोजित सेमिनार एवं इन्वेस्टर्स मीट के फलस्वरूप राजस्थान में 1700 करोड़ से अधिक का निवेश हाल ही आया है।

प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं, 10 साल से साथ कर रहे हैं काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सौर ऊर्जा में निवेश के लिए देश में सर्वाधिक उपयुक्त राज्य बन चुका है। उन्होंने जापानी कम्पनियों को इस क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया। राजे ने कहा कि जेट्रो के प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछली बैठक के दौरान ध्यान में लाये गए मुद्दों में से ज्यादातर का समाधान राज्य सरकार ने कर दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजस्थान सरकार, जेट्रो एवं अन्य जापानी निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि जापान एवं राजस्थान पिछले 10 सालों से आपसी सहयोग और मेलजोल की भावना से साथ काम कर रहे है। मुख्यमंत्री राजे ने कहा यह पार्टनर्शिप आगामी दिनों में प्रदेश के लिए लाभप्रद होगी और इससे राजस्थान को मजबूती प्रदान होगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here