राजस्थान सरकार ने इस अभियान के तहत 45 दिन में दिए 3 लाख से ज्यादा फ्री पट्टे

    1
    2539
    deen-dayal-patta-abhiyan

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के भूमिहीन किसानों और ग्रामीणों को स्थाई व अस्थाई पट्टे देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान से प्रदेश के लाखों लोगों को राहत मिली है और खुद के घर का सपना साकार हो सका है। मुख्यमंत्री राजे खुद इस अभियान पर पैनी नज़र बनाएं हुए है। राजस्थान सरकार के इस अभियान का नाम हैं पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान। इस अभियान के तहत राज्य सरकार ने लाखों लोगों को पट्टे देने का काम किया है। उन लोगों को भी पट्टे मिले है जो बरसों से पट्टा लेने के लिए कानूनी युद्ध लड़ रहे थे।

    5 हजार 672 शिविरों का आयोजन, 3 लाख 4 हजार 521 लागों को मिले पट्टे

    राजस्थान सरकार का दावा है कि राज्य में पं. दीनदयाल उपाध्याय पट्टा आवंटन अभियान में पांच हजार 672 शिविर आयोजित कर तीन लाख चार हजार 521 लोगों को निःशुल्क आवासीय पट्टा ग्राम पंचायतों द्वारा जारी किए गए हैं।

    deen-dayal-abhiyan

    वर्षों से वंचित ग्रामीणों को मिली राहत

    ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राज्य में 14 अप्रेल, 2017 से आवासीय पट्टा आवंटन अभियान शुरू किया गया था जिससे वर्षों से वंचित ग्रामीणों को राहत मिली है। पट्टा अभियान में 64 हजार 347 अनुसूचित जाति, 28 हजार 935 अनुसूचित जाति व 2 लाख 11 हजार 239 सामान्य वर्ग तथा 49 हजार 538 महिलाओं को आवासीय पट्टे जारी किए गए है।

    इन जिलों का यह हैं आंकड़ा

    उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में 24 हजार 266, अलवर जिले में 9 हजार 641, बांसवाड़ा में 3 हजार 567, बारां में 12 हजार 677, बाड़मेर में 7 हजार 302, भरतपुर में 11 हजार 555, भीलवाड़ा में 28 हजार 389, बीकानेर में 3 हजार 662, बून्दी में 5 हजार 415, चित्तौड़गढ़ में 11 हजार 662 पट्टे जारी किए गए।
    इसी प्रकार चूरू जिले में 9 हजार 696, दौसा में 3 हजार 348, धौलपुर में 8 हजार 585, डूंगरपुर में 2 हजार 979, हनुमानगढ़ में 18 हजार 606, जयपुर में 6 हजार 493, झालावाड़ में 7 हजार 156 आवासीय पट्टे ग्राम पंचायतों द्वारा जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में 5 हजार 181, जोधपुर में 10 हजार 631, करौली में 4 हजार 803, कोटा में 6 हजार 438, नागौर में 8 हजार 259, पाली में 9 हजार 693, प्रतापगढ़ में 3 हजार 104, राजसमंद में 5 हजार 776, सवाई माधोपुर में 6 हजार 656, सीकर में 4 हजार 312, सिरोही में 3 हजार 408, श्रीगंगानगर में 23 हजार 26, टोंक में 6 हजार 649 एवं उदयपुर जिले में   8 हजार 888 पट्टे अब तक जारी किए हैं।

    1 COMMENT

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here