
राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सोमवार 12 नवंबर को पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। इधर, राजस्थान में भी नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। PM Modi and Shah In Rajasthan
इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम एक साथ 11 दिसंबर को सामने आएंगे। माना जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में धुंआधार दौरा कर चुनाव प्रचार कर सकते हैं। बीजेपी के इन शीर्ष नेताओं के प्रचार का दौर प्रदेश में 23 नवंबर से शुरू हो सकता है। PM Modi and Shah In Rajasthan
मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 दिसंबर तक करेंगे चुनावी सभा
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 19 नवंबर तक नामांकन कर सकते हैं। 22 नवंबर को चुनाव आयोग अंतिम उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। बीजेपी के शीर्ष नेताओं की चुनावी सभाओं का संभावित कार्यक्रम केन्द्रीय नेतृत्त्व ने प्रदेश इकाई को भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 दिसंबर तक राजस्थान में चुनावी सभा करेंगे। प्रचार अभियान के अंतर्गत अगल-अलग जिलों में रैलियों का आयोजन होना है। 22 नवंबर के बाद प्रधानमंत्री के दौरों की राजस्थान में शुरूआत होगी। PM Modi and Shah In Rajasthan
Read More: BJP’s first list of candidates ruffles Congress’ feathers, more to come
राजस्थान में करीब 15 सभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi and Shah In Rajasthan
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के सुपर स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश में करीब 15 रैलियां करेंगे। हालांकि अब तक के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 12 दिनों के भीषण प्रचार के दौरान 10 सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि पार्टी नेताओं की मांग पर उनकी सभाओं में बढ़ोतरी होगी। PM Modi and Shah In Rajasthan
पीएम मोदी की पहली जनसभा 23 नवंबर को अलवर जिले में होगी। उनका 26 नवंबर को जयपुर और भीलवाड़ा में सभा का कार्यक्रम है। 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नागौर और कोटा, 28 नवंबर को डूंगरपुर और दौसा, 4 दिसंबर को हनुमानगढ़, सीकर और जोधपुर में रैली को संबोधित करेंगे। PM Modi and Shah In Rajasthan
गौरतलब है कि 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 चुनावी सभाएं की थी। पिछले चुनाव में मोदी, वसुंधरा राजे और पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी ने राजस्थान में इतिहास रचते हुए 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में लगभग 15 सभाएं कर सकते हैं।
उनकी हर तीन दो से तीन जनसभाएं हो सकती हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रदेश में सबसे ज्यादा सभाएं होंगी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के लिए राजस्थान आएंगे। वे करीब 40 सभाओं को संबोधित कर सकते हैं।