चुनाव से पहले रणधीर सिंह BJP में करेंगे वापसी, वसुंधरा राजे के करीबी ने दिया ये बयान

    0
    161

    जयपुर। राजस्थान विधान चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों अपनी अपनी रणनीति में जुटी हुई है। चुनाव को लेकर रोजाना कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। मेवाड़ के उदयपुर जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली वल्लभनगर विधानसभा में बीजेपी से जुड़े नए समीकरण सामने आ रहे हैं। यहां 10 साल पहले बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी जनता सेना बनाने वाले रणधीर सिंह भींडर की बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

    बीजेपी में शामिल हो सकते है भींडर
    दरअसल, जनता सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन में भींडर ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही। यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इसको लेकर पूरे मेवाड़ में चर्चाओं का माहौल गर्म है रणधीर सिंह भींडर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी से अलग होने के बाद भी वसुंधरा के साथ मंच साझा कर चुके हैं। वल्लभनगर विधानसभा की बात की तो यहां अभी कांग्रेस पार्टी की प्रीति शक्तावत विधायक हैं।

    तो बीजेपी को मिलेगी मजबूती
    पिछले चुनाव में यहां बीजेपी से अलग रणधीर सिंह भींडर तो थे ही, उनके अलावा उदयलाल डांगी भी अलग होकर आरएलपी में शामिल होकर चुनाव लड़े थे, क्योंकि बीजेपी ने हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया था। ऐसे में बीजेपी के तीन तरफ वोट बंट गए थे। इससे कांग्रेस को आसान जीत मिली। अगर रणधीर सिंह भींडर शामिल होते हैं तो बीजेपी को मजबूती मिल सकती है।