वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से भरा नामांकन, रिटायरमेंट वाले बयान पर बोली ये बात

    0
    139

    जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौके पर मौजूद रहे। वसुंधरा पिछले 34 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वे 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही हैं। इस तरह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ये राजे का 10वां नामांकन है। वसुंधरा राजे की सभा में भारी जन सैलाब उमड़ा और लोग नाचते गाते सभा में पहुंचे। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान का नव निर्माण होगा, फिर से कमल खिलेगा और फिर से वैसा ही विकास होगा जैसा हमारी पिछली बीजेपी सरकारों में हुआ था।

    ‘आज मैं जो कुछ भी हूं, झालावाड़ की बदौलत ही हूं’
    पूर्व सीएम ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा कि मैं अभी कहीं नहीं जा रही हूं। अभी तो मैं नॉमिनेशन करके ही बाहर निकली हूं तो कहीं भी रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना। उन्होंने कहा कि झालावाड़ परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे झालावाड़ परिवार की बदौलत ही हूं।

    वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर बोला हमला
    वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने प्रदेश के लाख युवाओं के सपनों पर पानी फेरा है। यह सरकार आज पूरे देश में रेप और महिला अत्याचार में नंबर वन है, दलित अत्त्याचर में नंबर वन है, भ्रष्ट्राचार में नंबर वन, पेपर लीक में नंबर वन, कर्ज में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, महंगाई में नंबर वन, हिंदुओ और संतों पर अत्याचार में नंबर वन, झूठे वादों में नंबर वन है।