गहलोत बोले- संजीवनी घोटाले की SOG जांच में गजेंद्र सिंह दोषी, लाखों पीड़ितों की जमापूंजी को लूटा

    0
    162

    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच चल रही संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले मामले में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में केंद्रीय मंत्री को घोटाले में अभियुक्त करार देते हुए कहा कि मंत्री ने राजस्थान पुलिस से बचने के लिए जेड सिक्योरिटी ली है। वहीं शेखावत के राजनीतिक हत्या करने और खुद को बेकसूर बताने के बयान पर फिर गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने कहा कि शेखावत संजीवनी को.ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड घोटाला मामले में जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने जांच में अन्य गिरफ्तार किए जा चुके अभियुक्तों के समान धाराओं में ही उनके ऊपर जुर्म प्रमाणित किया है।

    लाखों पीड़ितों की जिंदगी भर की जमापूंजी को लूटा
    सीएम गहलोत ने एक बार शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा कि वे खुद इस बात को जानते हैं कि 1 लाख से अधिक पीड़ितों की जिंदगी भर की जमापूंजी के करीब 900 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को संजीवनी सोसाइटी ने लूटा है और इस मामले में प्रोपर्टी अटैच करने के अधिकार एसओजी के पास ना होकर प्रवर्तन निदेशालय के पास हैं।

    5 बार ईडी को लिख चुकी है एसओजी
    अशोक गहलोत ने कहा कि एसओजी ने जांत के दौरान पिछले 2 सालों में ईडी को 5 बार संजीवनी सोसाइटी से जुड़ी प्रोपर्टी अटैच करने के लिए लिखा है लेकिन देश भर में विपक्षी नेताओं के घर छापे मारने वाली ईडी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और अभी तक संजीवनी घोटाले के आरोपियों की प्रोपर्टी अटैच नहीं की गई है।