10वीं बोर्ड का परिणाम जारी: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानिए कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट

    0
    438

    जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022, प्रवेशिका और सेकेंडरी स्तर की व्यवसायिक शिक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किए। यह रिजल्ट 10वीं के 10,36,626 और प्रवेशिका के 7,229 एंव व्यवसायिक सेकेंडरी के 56,215 स्टूडेंट्स के लिए जारी किया गया है। इस साल कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

    लड़कियों ने फिर मारी बाजी
    लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है। पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 17 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 80.64 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फाॅर्मूला पर रिजल्ट जारी किए गए।

    82.95 प्रतिशत रहा परिणाम
    इस साल 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 82.95 प्रतिशत रहा। जबकि प्राइवेट का 31.13 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है।