बाड़मेर रिफाइनरी: पब्लिक सेक्टर में देश का पहला इंटी​ग्रेटेड रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स

0
883
Rajasthan Barmer Refinery

राजस्थान की बाड़मेर रिफाइनरी पब्लिक सेक्टर में देश का पहला इन्टिग्रेटिड रिफाइनरी व पेट्रीकेमिकल कॉम्पलेक्स है जिसमें प्लास्टिक, फाइबर, पेन्ट, रबर जैसे अनेक सहायक उद्योगों का भी विकास होगा। साथ ही प्रदेश में कई हजार नये रोजगार के अवसर बनेंगे जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को प्रगति के पंख लगेंगे। Barmer Refinery

मंगलवार को बाड़मेर रिफाइनरी के शिलान्यास के साथ ही बाकी की तैयारियों का कार्य भी शुरू हो गया है। राजस्थान रिफाइनरी वर्ष 2022-23 तक तैयार हो जाएगी। रिफाइनरी प्लांट के शुभारंभ के बाद प्रदेश को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। यह देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी होगी जिसमें प्रदेश का सबसे बड़ा निवेश हुआ है जो 43 हजार 129 करोड़ तक का बताया जा रहा है। Rajasthan Barmer Refinery

Barmer Refinery

बाड़मेर जिले के पचपदरा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने करकमलों से रिमोट का बटन दबा बाड़मेर रिफाइनरी का शिलान्यास किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में जनसमूह यहां उपस्थित रहा। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस शिलान्यास के साथ ही राजस्थान के विकास की नई इबादत लिखी गई है। अब प्रदेश की विकास की नई विचारधारा अब बाड़मेर से लेकर निकलेगी। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि मैं खुद वर्ष 2022—23 में बाड़मेर रिफाइनरी का उदघाटन करूंगा।’ Rajasthan Barmer Refinery

Read More: Jaisalmer Desert Festival: A three-day extravaganza

इससे पहले मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर रिफाइनरी की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि बाड़मेर जिले के पचपदरा में लगने जा रही पेट्रोलियम रिफाइनरी देश की नवीनतम तकनीकी वाली आधुनिक रिफाइनरी होगी। बाड़मेर रिफाइनरी देश की पहली ईको फ्रैंडली रिफाइनरी होगा जहां बीएस—6 मानक के अनुसार उत्पादन किया जाएगा। रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 90 लाख टन है और इस प्रोजेक्ट से 30 वर्षों तक तेल का उत्पादन होगा। रिफाइनरी शुरू होने के बाद से प्रदेश को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। Rajasthan Barmer Refinery

मुख्यमंत्री राजे ने रिफाइनरी की स्वीकृति देने और शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी राजस्थान की प्रगति के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम होगा। बाड़मेर रिफाइनरी से न केवल प्रदेश की आय बढ़ेगी, अपितु प्रदेश में कई हजार नए रोजगार का होगा सृजन होगा जिससे लाखों प्रदेशवासियों को रोजगार मिल सकेगा।Rajasthan Barmer Refinery

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here