अब आंगनबाड़ी केन्द्र होंगे अपडेट, सौलर प्लांट लगाने के साथ बांटे जाएंगे एन्ड्रॉयड मोबाइल व टेबलेट

0
1979
Photo: thepunchlineexpose

अब तक आंगनबाड़ी केन्द्रों को ग्रामीण स्तर पर ही जाना जाता रहा है, लेकिन अब आंगनबाड़ी केन्द्र को  हाईटेक व टेकनोलॉजी से अपडेट किया जाएगा। इस पर काम शुरू हो गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता में वृद्धि करने के लिए और उनके कार्यों की प्रमाणिकता के लिए सभी केन्द्रों और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह डिजिटल इंडिया से जोड़ा जाने की पहल शुरू हो गई है। इन सभी की शुरूआत की गई है कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट फोन देकर। यह स्मार्ट फोन असल में एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन हैं जिनमें जीपीआरएस सहित कई तरह के सॉफ्टवेयर दिए गए हैं ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी कार्य क्षमता बढ़ा सकें। इसी प्रोजेक्ट के तहत सरकार अब राजस्थान में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोलर प्लांट लगाने की योजना बना रही है। राजस्थान सरकारी की इस योजना से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगी और एक बेहतर वातावरण मिल सकेगा।

iweblogix

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोलर प्लांट लगाने के बाद सभी आंगनबाड़ी केन्द्र डिजिटल इंडिया और संचार क्रांति से जुड़ सकेंगे। इसी दिशा में काम करने की घोषणा पंचायतराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को प्रदेश के चूरू जिले में की है। मंत्री राठौड़ जिला मुख्यालय पर आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के आईसीटी-आरटीएम कार्यक्रम में शिरकत करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान राठौड़ ने जिले की 4 परियोजनाओं की 973 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एन्ड्रॉयड मोबाइल तथा 14 महिला पर्यवेक्षकों को टेबलेट्स वितरित किए। ग्रामीण महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एन्ड्रॉयड मोबाइल व टेबलेट्स देकर उन्हें एडवांस टेकनोलॉजी से अपडेट करना डिजिटल इंडिया की दिशा में पहला कदम है।

इस कार्यक्रम में राठौड ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को बेहतर खाद्य समग्री मुहैया कराने से बच्चों की मृत्यु-दर में कमी आई है और पंजीयन संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप राज्य के प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन कर प्री-प्राईम स्कूल के रूप में छोटे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास किया जायेगा। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा ताकि केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेबलेटस और कार्यकर्ताओं को एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन देकर तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा ताकि डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ा जा सके।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here