प्रधानमंत्री मोदी को मिला सियोल पीस प्राइज 2018, भारत की फिर बढ़ी विदेशों में साख

    0
    606
    Seoul Peace Prize

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साउथ कोरिया के सियोल पीस प्राइज 2018 से सम्‍मानित किया जाएगा। सियोल पीस प्राइज कल्‍चरल फाउंडेशन के चेयरमैन ने इसकी घोषणा की है। प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार यह पुरस्कार करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बेहतरी, वैश्विक आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने और भारत की जनता एवं लोकतंत्र के विकास की दिशा में प्रतिबद्धता के चलते दिया गया है। Seoul Peace Prize

    पीएम मोदी सियोल पीस प्राइज पाने वाले दुनिया के 14वें और पहले भारतीय हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले यह अवॉर्ड जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और यूएन महासचिव रहे बान की मून को भी दिया जा चुका है। Seoul Peace Prize

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पुरस्कार समिति ने भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की प्रशंसा करते हुए अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक असमानता को कम करने के लिए श्रेय दिया है। पुरस्कार समिति ने मोदी द्वारा नोटबंदी और अन्य प्रयासों के जरिए भ्रष्टाचार पर काबू रखने और एक साफ सुथरी सरकार चलाने के लिए सराहना की है। समिति द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मोदी ने दुनिया भर के देशों के साथ एक सक्रिय विदेशी नीति के माध्यम से क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए काम किया है।’ Seoul Peace Prize

    Read More: जानिए.. कांग्रेस की करतूत! REET लेवल प्रथम पर स्टे का पूरा सच

    ताजा जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए और दक्षिण कोरिया के साथ भारत की मजबूत साझेदारी को ध्यान में रखते हुए पुरस्कार को स्वीकार किया है। सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन जल्द ही भारतीय प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार सौंपेगा। Seoul Peace Prize

    बता दें, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ भी दिया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रूप से इस अवॉर्ड से सम्मानित किया था। Seoul Peace Prize

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here