32 हजार टीचर्स की भर्ती विज्ञप्ति जारी, 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन

    0
    277

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। सितंबर 2021 में आयोजित REET परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाने वाले युवाओं को नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021 के अंतिम दिन विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए अब नए साल में दस जनवरी से नौ फरवरी तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नया सेशन शुरू होने तक 32 हजार टीचर्स स्कूल में नियुक्त हो जाएंगे।

    इन पदों पर होगी भर्तियां
    राज्य सरकार ने वैसे तो 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इसमें सामान्य शिक्षा के लिए 31 हजार टीचर्स ही मिल सकेंगे। शेष एक हजार पद विशेष शिक्षा के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। लेवल वन के 15,500 पद हैं, जिसमें 500 पद विशेष शिक्षा के हैं। विज्ञप्ति के अनुसार 11,500 गैर अनुसूचित एरिया के लिए और साढ़े तीन हजार पद सुरक्षित रखे गए हैं। लेवल टू में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 13, 420 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2,580 पद सुरक्षित रखे गए हैं। इसमें विशेष शिक्षा के लिए 500 रखे गए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here