जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के निजी सचिव के फोन टैपिंग की इन दिनों चर्चा मे छाया हुआ है। इस मामले को लेकर प्रदेश में एकाएक राजनीति में हलचल पैदा हो गई हैं कांग्रेस ने जहां इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला रही है। वहीं भाजपा के नेता इस मामले में पीएम का बचाव करते नजर आ रहे है।
वसुंधरा राजे के निजी सचिव का फोन टेप
बीजेपी नेताओं का कहना है कि विजया राजे सिंधिया जिन्होंने भाजपा को खड़ा किया। उनके परिवार की सदस्य और अपनी ही पार्टी की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे तक की जासूसी के लिए उनके निजी सचिव का फोन टेप करा दिया गया, तो फिर देश में अब बचा क्या है। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को अपने किए गए वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन वह अपनी सरकार पर ध्यान कम और बीजेपी पर ज्यादा दे रही है।