राजस्थान में फिर सियासी हलचल: पायलट के समर्थन में आए जितेंद्र सिंह, कहा- 10 महीने बाद भी वादे पूरे नहीं

    0
    763

    जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल जारी। 10 महीने बीत जाने के बाद एक बार फिर अशोक गहलोत की पार्टी में बगावत के सुरों बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने सचिन पायलट का समर्थन किया है। भंवर सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने पायलट से जो वादे किए थे वो पूरे करने चाहिए, ताकि पायलट अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर सकें। भंवर जितेंद्र सिंह असम में कांग्रेस के प्रभारी हैं और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

    10 महीने बाद भी पूरे नहीं हुए वादे
    कांग्रेस के राष्ट्रीय जितेन्द्र सिंह ने यह भी कहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने जैसी कोई बात नहीं है। और ना ही सरकार पर कोई खतरा है। उनका यह बयान इसलिए आया है कि क्योंकि राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने हाल ही में कहा है कि उनसे किए गए वादे 10 महीने बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। पायलट ने यह भी कहा कि पार्टी को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पायलट के इस बयान के बाद फिर से ये अटकलें शुरू हो गई हैं कि राजस्थान की सत्ता में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है।

    अगस्त में दोनों गुट थे आमने—सामने
    आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में सचिन पायलट के नेतृत्व में राजस्थान के कई कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी। उस वक्त दोनों गुटों के नेता कई दिनों तक होटल में बाड़ेबंदी में रहे थे। बाद में हाईकमान की दखल के बाद इस मामले को सुलझाया गया। जितेंद्र सिंह के बयान के बाद यह मामला तेज होने वाला है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here