राजे सदा रखती हैं राजस्थान को सर्वोपरि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
1302
Narender Modi

राजस्थान का अब तक के सबसे बड़े निवेश वाला बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्य शुभारंभ कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान में एक नए युग की शुरूआत हो गई है। देशभर में लोकप्रिय और राजस्थान की सख्त राजनीतिज्ञ के रूप में पहचान रखने वाली​ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों से यह बड़ा सपना पूरा हो पाया है। रिफाइनरी लगने से प्रदेश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही संबंधित हजारों करोड़ के कई अन्य प्रोजेक्ट भी यहां आएंगे। जिससे बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 2022 में बाड़मेर रिफाइनरी देश को ऊर्जा देना शुरू कर देगी। कार्य शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, राजे राजस्थान को सदा सर्वोपरि रखती है। आइये जानते हैं प्रधानमंत्री ने सीएम राजे के बारे में ऐसा क्यूं कहा… narendra modi

रिफाइनरी केन्द्र के लिए घाटे का सौदा, लेकिन राजे इसके लिए अपनी जिद पर अड़िग रही narendra modi

Narender Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, केन्द्र सरकार के लिए यह रिफाइनरी घाटे का सौदा है। लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के विकास के लिए केन्द्र में बीजेपी की सरकार होते हुए भी अपनी जिद पर अड़े रहते रिफाइनरी शुरू करवाने के हरसंभव प्रयास किए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार वाली रिफाइनरी होती तो केंन्द्र सरकार को सीधे—सीधे 30 हजार करोड़ रुपये की बचत होती। लेकिन राजपरिवार के संस्कार के साथ ही राजस्थानी पानी पीने से मारवाड़ी संस्कार भी उनमें हैं जिसके कारण उन्होंने बेहतरीन प्लान बनाते हुए राजस्थान सरकार के 40 हजार करोड़ रुपये बचा लिए हैं। वसुंधरा जी ने केन्द्र सरकार को इसके लिए प्रेरित किया है कि योजनाएं कैसे बनाई जाए। उन्होंने कहा कि राजे ने प्रदेश की 7 करोड़ जनता के हित को देखते हुए फैसले लिए हैं। और यह साबित किया है कि राजस्थान उनके लिए सदैव सर्वोपरि है। narendra modi

Read More: कांग्रेस नहीं बल्कि राहुल गांधी के लिए असली सिरदर्द बन गए हैं गहलोत

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की योजनाओं की प्रधानमंत्री ने की तारीफ narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार जमकर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने राजस्थान में राजे द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उनके राजस्थान में असंभव को संभव कर दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान की सूखी धरती में पानी कर दिखाया है। उनके कहा कि राजे की मेहनत और कारगार योजनाओं ने राजस्थान के सूखे क्षेत्रों में भी पानी कर दिखाया। मुख्यमंत्री राजे ने अपने चार साल के कार्यकाल में अब तक 250 से ज्यादा बावड़ियों का संरक्षण किया है साथ ही 200 से ज्यादा बावड़ियों के संरक्षण का काम जल्द ही होना है। जिससे प्रदेश में जल के संकट को हमेशा के लिए दूर किया जा सके। narendra modi

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और अकाल जुड़वा भाई narendra modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कांग्रेस और अकाल जुड़वा भाई है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जहां—जहां कांग्रेस जाती है, अकाल उसके पीछे—पीछे वहां आ जाता है। उन्होंनें कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार रहते राजस्थान में कभी अकाल नहीं पड़ा है। वे सत्ता में आती है तो प्रदेश में वर्षा की कमी नहीं रहती। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार में ही मंगला तेल कुआं शुरू हुआ था। राजस्थान में वसुंधरा की सरकार रहती है तो प्रदेश में खुशहाली और मंगल ही मंगल रहता है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ने अपनी कल्पना से राजस्थान में पानी की कमी को काफी हद तक दूर किया है। एमजेएसए कार्यक्रम के तहत प्रदेश के लाखों की संख्या में लोगों को पीने का और खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है। उन्होंने अपने भाषण के अंत में राजस्थान के लोगों और मुख्यमंत्री वसुंधरा को धन्यावाद ज्ञापित किया। narendra modi

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here