पीएम मोदी का जयपुर में जनसंवाद आज, ढाई लाख लाभार्थियों से लेंगे योजनाओं का फीडबैक

0
1042
Pm Modi In Jaipur

7 जुलाई, 2018 का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। ऐतिहासिक इसलिए चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी जयपुर आ रहे हैं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के रिकॉर्ड लाभार्थियों से संवाद करेंगे। देश में इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने जनसंवाद नहीं किया है। इसलिए पीएम के इस जनसंवाद कार्यक्रम को ‘द गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी जगह मिलेगी। Pm Modi In Jaipur 

प्रधानमंत्री मोदी केन्द्र तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ शनिवार को जयपुर के अमरूदों का बाग मैदान में जनसंवाद करेंगे। मोदी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ लगभग ढाई लाख लाभार्थियों से 12 विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर फीडबैक लेंगे। Pm Modi In Jaipur 

Read More: Rajasthan Constable 2018: Admit cards, Exam Date, Exam Centre announced

12 विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर लेंगे फीडबैक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों से सीधी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि इन योजनाओं के तहत राजस्थान में 95 लाख 66 हजार लोगों को लाभान्वित किया गया है। Pm Modi In Jaipur 

मोदी केन्द्र सरकार की योजनाओं के ​अलावा राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, स्कूटी वितरण योजना, पालनहार योजना, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना और श्रमिक डायरी पंजीकरण के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। इन योजनाओं के तहत प्रदेश में 39 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।

160 विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत 4.5 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित Pm Modi In Jaipur 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार की अभिनव योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पर भी लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेशभर में तीन चरणों में 3 लाख 50 हजार से अधिक जलग्रहण ढांचों और जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया गया है। साथ ही इन जल संरचनाओं के आस-पास 88 लाख से अधिक पौधे भी लगाए गए हैं। Pm Modi In Jaipur 

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने बीते साढ़े चार वर्ष में 15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 160 विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत 4.5 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

इन 12 योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री करेंगे जयपुर में जनसंवाद Pm Modi In Jaipur 

अमरूदों के बाग में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में कुल 12 योजनाओं के लाभार्थियों से वे संवाद करेंगे। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here