राजस्थान के तंबाकू नियंत्रण फॉर्मूला को श्रीलंका के लोग अपनाएंगे, जल्द होगा श्रीलंका में भी लागू

    0
    1009

    राजस्थान सरकार हर क्षेत्र में देश का गौरव और मिसाल बनता जा रहा हैं। राजस्थान सरकार की कई योजनाओं के देश के कई राज्य और विदेश भी अपना चुके हैं। हाल ही में श्रीलंका भी राजस्थान सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी लेने के लिए राजस्थान आ रहे हैं।

    राजस्थान  में चल रहे  तंबाकू नियंत्रण अभियान का अध्ययन करने के लिए श्रीलंका का नेशनल एल्कोहल एंड टौबेको कंट्रोल ऑथोरिटी का 6 सदस्यीय दल 16 फरवरी को जयपुर फहुंचेगा। राजस्थान के इस अभियान को बाद में श्रीलंका में भी लागू किया जाएगा। नाटा ने भारत में सिर्फ राजस्थान को ही चुना हैं।

    राजस्थान में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की खास बातें

    सरकारी नौकरी में नियुक्ति से पहले तंबाकू सेवन का शपथ पत्र, शिक्षण संस्थानों को टोबेको फ्री बनाना,  हर माह के अंतिम दिन तंबाकू निषेध दिवस पर कोटपा एक्ट की पालना नही करने पर विक्रेताओं को समझाइस , पुलिस विभाग के पास चालान काटने की रसीद, नेशलन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रकोष्ठ स्थापित तथा सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता मे कमेटी का गठन करना। पिछले साल तंबाकू उत्पादों पर सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी नियमानुसार नही करने पर 45 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया गया। फिलहाल कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।

    किस साल कितने चालान

    वर्ष चालान संख्या राजस्व
    2011 3452 43 हजार 970 रु.
    2012 4774 4 लाख 84 हजार 142 रुपए
    2013 7355 6 लाख 81 हजार 15 रुपए
    2014 11600 16 लाख 21 हजार 748 रुपए
    2015 11855 11 लाख 28 हजार 999 रुपए
    2016 15092 20 लाख 97 हजार 730 रुपए

    देश में हर साल 10 लाख व रोजाना  2200 लोगों की होती हैं मौत

    एक रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू सेवन से देश में हर साल 10 लाख लोगों की मौत होती हैं। इस तरह से हर रोज देश में तंबाकू जनित रोगों से 2200 लोगों की मौत होती हैं। देश में रोजाना 5000 से अधिक युवक धुम्रपान करना शुरू करते हैं। तंबाकू सेवन से 90 फीसदी मुंह का कैंसर तथा 90 फीसदी ही फेंफड़ों का कैंसर 20 से 25 गुना ज्यादा तेजी से होता हैं। इसके अलावा दिल का दौरा पड़ने की भी अधिक संभावना रहती हैं।

    देश भर में यह नियम हैं लागू

    सिगरेट एवं अन्य तंबाकू अत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 7 के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर 85 फीसदी प्रमुख प्रदर्शित भाग पर सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित होना आवश्यक ह । सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद संशोधित नियम 2014 को एक अप्रैल 2016 से पूरे देश भर में लागू किया गया हैं।

    तीन दिवसीय विशेष अभियान चलेगा

    इधर, विदेशी सिगरेट पर 85 फीसदी सचित्र चेतावनी नही होने पर सरकार सोमवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाएगी। इसके तहत जिला स्तर पर तंबाकू विक्रेताओं की तलाशी व सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने अधिकारियों को विदेशी सिगरेट का विक्रय, स्टोरेज, वितरण तथा बिना सचित्र चेतानबही होने पर स्टॉक जब्त करने के आदेश दिए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here