पद्मावती नहीं होगी राजस्थान में रिलीज : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

0
1602

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म पद्मावती को अब पद्मावत के नाम से रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 5 बदलावों के साथ रिलीज किए जाने का फैसला कर लिया है। पांचों बदलावों में फिल्म का नाम पद्मावती के जगह पद्मावत किया जाना भी शामिल है। लेकिन राजस्थान में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। वजह है राजपूत समाज की नाराजगी के साथ करणी सेना की धमकी। करणी सेना किसी भी सूरत में इस फिल्म को रिलीज न होने देने की चेतावनी दे चुकी है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी फिल्म के प्रसारण का विरोध करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। Padmavati vasundhara raje

Read more: अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन: यह कहा दिग्गजों ने 

Padmavati vasundhara rajeमुख्यमंत्री राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है। Padmavati vasundhara raje

रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्यायभर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं। उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए हैं। पद्मावती फिल्म को लेकर राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में जमकर प्रदर्शन व विरोध चल रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राजस्थान में इस फिल्म की रिलीज न करना ही बेहतर फैसला हो सकता है। Padmavati vasundhara raje

आपको बता दें कि फिल्म में किए जाने वाले 5 बदलाव वहीं हैं जो 28 दिसम्बर को बुलाई गई विशेषज्ञों की रिव्यू कमेटी ने लिए थे। हालांकि कमेटी में शामिल मेवाड़ पूर्व राजघराने के अरविंद सिंह ने उसी समय इस फिल्म पर आपत्ति जताई दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलने सहित अन्य बदलाव कर इसे खुद ही रिलीज करने का फैसला लिया है। श्री राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि फिल्म रिलीज हुई तो कई राज्यों में कफ्यू लगेगा। राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह ने फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज न होने देने की बात कही है। Padmavati vasundhara raje

फिल्म पद्मावत में यह होंगे 5 बदलाव Padmavati vasundhara raje

  1. फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत होगा Padmavati vasundhara raje
  2. पात्र की गरिमा के अनुसार घूमर डांस में सुधार होगा Padmavati vasundhara raje
  3. यह डिस्क्लेमर देना होगा कि यह फिल्म सती प्रथा को महिलामंडित नहीं करती है 
  4. ऐतिहासिक स्थलों के गलत या भ्रामक संदर्भों में बदलाव किया जाएगा Padmavati vasundhara raje
  5. फिल्म के काल्पनिक होने का डिस्क्लेमर देना होगा Padmavati vasundhara raje

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here