हमारी योजनाएं कांग्रेस को भी अच्छी लगने लगी है: सीएम वसुंधरा राजे

    0
    624
    CM Vasundhara Raje
    CM Vasundhara Raje

    आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर इनदिनों बीजेपी में महामंथन चल रहा है। राजधानी जयपुर स्थित आमेर में चल रहे बीजेपी के दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन और टिकट मंथन कार्यक्रम में दूसरे दिन रविवार को प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिनभर हलचलें बनीं रही। रायशुमारी के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अब हमारी योजनाएं कांग्रेस को भी अच्छी लगने लगी है। कांग्रेस के बड़े नेता कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनने पर वो बीजेपी की योजनाओं को चालू रखेंगे। CM Vasundhara Raje

    मुख्यमंत्री राजे ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ही आएगी और हम ही हमारी योजनाएं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लाइक-डिसलाइक से ऊपर उठें और मिल-बैठकर आपस के झगड़े खत्म करें। कार्यकर्ता आगामी चुनावों में पार्टी के लिए जी-जान से जुट जाएं। CM Vasundhara Raje

    प्रत्याशियों के चयन को लेकर दूसरे चरण में 98 सीटों पर आमेर में चल रही बीजेपी की रायशुमारी में रविवार को जयपुर और अजमेर संभाग की कुल 35 सीटों पर मंथन हुआ। इसमें नागौर जिले की 10 विधानसभा सीटों, भीलवाड़ा जिले की सात, झुंझुनूं जिले की 7 और अलवर जिले की ग्यारह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर महामंथन हुआ। पार्टी टिकट वितरण में इस फार्मूले को अपना आधार बना सकती है। CM Vasundhara Raje

    Read More: Know Ashok Gehlot’s obsession for ‘Kaun Banega Crorepati?’

    डेगाना से सिर्फ मंत्री अजय किलक का नाम, दूसरे नेताओं ने नहीं जताई दावेदारी CM Vasundhara Raje

    महामंथन में नागौर जिले की डेगाना विधानसभा सीट से केवल सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक का नाम ही आया। क्षेत्र के अन्य पार्टी नेताओं ने वहां दावेदारी नहीं जताई। संगठन पदाधिकारियों ने वी. सतीश के सामने सर्वसम्मति से सहकारिता मंत्री किलक का नाम रखा। इसलिए डेगाना से किलक का टिकट लगभग तय माना जा रहा है।

    झुंझुनूं के पिलानी से विधायक सुंदरलाल ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो 86 साल के हो गए हैं, लिहाजा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन सुंदरलाल अपने बेटे कैलाश के लिए टिकट मांगा। इस पर झुंझुनूं के पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया। CM Vasundhara Raje

    सोमवार को जयपुर और सीकर की 27 सीटों पर मंथन CM Vasundhara Raje

    जयपुर में चल रही तीन दिवसीय रायशुमारी के अंतिम दिन सोमवार को जयपुर शहर की नौ और देहात की 10 सीटों समेत सीकर जिले की आठ सीटों पर मंथन होगा। यानी आज कुल 27 सीटों पर रायशुमारी ली जाएगी। CM Vasundhara Raje

    बता दें, बीजेपी के दूसरे चरण के राजस्थान चुनाव महामंथन में लगभग 10 हजार से ज्यादा वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी विधानसभा की 98 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी कर रहे हैं। सोमवार को महामंथन के पूरा हो जाने के बाद अगले कुछ दिनों में बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here