ओम माथुर नही बनेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, कहा, सभी अटकलें आधारहीन, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हुं और रहुंगा!

0
9194
vasundhara raje

यूपी जीत के बाद तीन के राजस्थान दौरे पर शुक्रवार को जयपुर पहुंचे बीजेपी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने खुद को राजस्थान का प्रोजेक्टेड मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कहा कि उनके मुख्यमंत्री की चर्चाएं फालतू और आधारहीन है, ये केवल सोशल मीडिया की उपज है। माथुर ने कहा कि मैं इन्हें सिरे से खारिज करता हूं। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और 1989 से भाजपा के लिए काम कर रहा हूं। वर्ष 2000 में उत्तरांचल, 2002 में यूपी और फिर गुजरात, राजस्थान सभी जगह काम किया। मोदी-शाह का आभार हूं कि उन्होंने मुझे यूपी की जिम्मेदारी दी।

यूपी बड़ी चुनौती, कांग्रेस मुक्त भारत का हैं सपना

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी, उसे लेकर काम में जुटे। यूपी बड़ी चुनौती थी, इस जीत से यूपी ही नहीं पूरे देश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। राजस्थान में भी जाहिर है कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित हैं। मैंने हमेशा भाजपा के एक कार्यकर्ता की ही तरह काम किया है। पार्टी ने जहां कहा वहां गया और पार्टी के लिए जुट गया। इसलिए कार्यकर्ता का कार्यकर्ता से प्रेम है जो उनका ऐसा स्वागत हुआ है।

यूपी जीत के चार फैक्टर, मादी, शाह, परिश्रम और कुशासन से मुक्ति

उन्होने बताया कि उत्तरप्रदेश में बरसों से कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे थे। जीत के चार फैक्टर यहां रहे। पहला पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी गरीब कल्याण योजना, दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कुशल संगठन नेतृत्व, तीसरा कार्यकर्ताओं का परिश्रम और चौथा यूपी की जनता का कुशासन से मुक्ति पाने का संकल्प।

अब की बार तीन सौ पार का नारा दिया, लोगों ने पागल कहा

माथुर ने बताया कि जब हम युपी चुनाव पर काम कर रहे थे तब चुनावों से छह माह पहले जब मैं बोलता था कि हमारी यहां दो-तिहाई सीटें आएंगी और नारा दिया कि अबकी बार तीन सौ पार तो लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे। लेकिन यह तब ही तय हो गया था कि हमारी बड़ी जीत निश्चित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जो भी आगे काम देंगे, उसे करने में जी-जान से जुट जाऊंगा। चाहे कहीं भी भेंजे लक्ष्य केवल भाजपा की मजबूती और कांग्रेस मुक्त भारत है। हमेशा कार्यकर्ता की भूमिका में रहूंगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here