एक अद्भुत रहस्य: हर बार एक्सीडेंट वाली जगह पर अपने आप कैसे पहुंच जाती थी यह चमत्कारिक मोटरसाइकिल

    0
    3859
    bullet baba ka mandir in Rajasthan

    राजस्थान देश- दनिया की कुछ चमत्कारि या अद्भुद स्थानों में से एक मानी जाती हैं। यहां हर 12 कोस पर भाषा और रहन-सहन पर बदलाव आ जाता हैं और हर गली मोहल्ले में लोक देवी-देवताओं की पूजा की जाती हैं। आज मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में डिजिटलीकरण और आधुनिक राजस्थान के बीच अपनी पारंपरिक मान्यताओं को भी संजोकर रख रहा हैं। ऐसा ही राजस्थान में हैं बुलट बाबा का धाम यानी ओम सिंह राठौर का चोटिला धाम। मॉडर्न युग में हर चीज मॉडर्नाइज्ड है। मॉडर्न भगवान भी हैं। हमारी यह खबर पढ़कर आप कुछ भी सोचें लेकिन इतना जरूर है कि राजस्थान वास्तविकता में रंगीला हैं, जानिए अपने राजस्थान के बारे में जरा हटकर।