
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों अपराधिक घटनाएं चर्म पर है। प्रदेश हर कोने से महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे है। इन दिनों अशोक गहलोत के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद प्रदेश की राजनीतिक गर्माई हुई है। इसी बीच अजमेर जिले में एक युवती के साथ रेप और अश्लील वीडिया बनान का मामला सामने आया है। अजमेर में युवती को बहला-फुसलाकर रेप करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने बलात्कार सहित आईटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह को दी गई है।
दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
क्लॉक टावर थाने में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने साल 2018 से बहला-फुसलाकर अलग-अलग जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म करने के साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना ली। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की ओर से मामले में क्लॉक टावर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।