अब हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों से मिल सकेंगे परिजन तथा उपलब्ध करा सकेंगे घर का खाना

    0
    842

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों से अब परिजन मिले सकेंगे और भोजन भी उपलब्ध करा सकेंगे। प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राज्य में कोविड मरीजों को राहत देते हुए उनके परिजनों को पीपीई किट और अन्य एहतियातों के साथ मरीजों से मिलने तथा उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    परिजनों/रिश्तेदारों को यह प्रॉटोकॉल करना होगा फॉलो
    चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने संक्रमित मरीजों के एकाकीपन व उसके कारण उत्पन्न तनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्देश जारी किए है। निर्देशों के अनुसार कोविड-19 मरीज, जो राजकीय/निजी चिकित्सालयों में इलाजरत हैं, उनसे उनके परिजनों/रिश्तेदारों को समस्त सुरक्षा एहतियात (यथा पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, नियत दूरी आदि) अपनाते हुए अस्पताल द्वारा तय समय अवधि में मिलने दिया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मरीज के परिजन/रिश्तेदार यदि मरीज को घर से लाया खाना देना चाहते हैं, तो निर्धारित प्रॉटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here