भीलवाड़ा में फिर मंडराया खतरा : ब्रिटेन समेत 4 देशों से आए 9 लोग

    0
    575

    जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। भीलवाड़ा जिले में जैसे-तैसे काबू में आ रहे कोरोना को लेकर एक बार फिर से यहां पर खतरा मंडराने लगा है। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्टे्रन सामने आने के बाद केन्द्र सरकार की ओर से भेजी गई सूची में भीलवाड़ा में भी नौ जनें विदेश से भारत लौटे है। यह लोग ब्रिटेन समेत चार देशों से आए है।

    प्रशासन में मची खलबली
    बाहर से आए इन लोगों में दो जनें ब्रिटेन से लौटे। विदेश से आए लोगों में चार लोग शास्त्रीनगर के है। पता चलने पर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में शुक्रवार को खलबली मच गई। आनन-फानन में उनको तलाश कर चिकित्सा विभाग की टीम उनके घर पहुंची और सेम्पल लिए गए। सभी को क्वारंटीन किया गया है। उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    कितनों के सम्पर्क में आए
    जिला प्रशासन में खलबली इसलिए मची हुई है कि यह लोग भीलवाड़ा आने के बाद कितने लोगों के संपर्क में आए। परिवार के किस-किस सदस्यों से ज्यादा मुलाकात हुई। आशंका है कि वहां का वायरस मिला तो स्थिति खतरनाक हो सकती है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्टे्रन ने कहर बरपा रखा है। यह वायरस पिछले वायरस से सत्तर प्रतिशत अधिक शक्तिशाली है। इससे ब्रिटेन में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के चलते केन्द्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। फ्लाइंट बंद कर रखी है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here