वसुंधरा सरकार ने निकाली हैं यह भर्तियां: क्या आप हैं योग्य

0
2625
vasundhara raje jobs

राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। वसुंधरा राजे सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में पर्याप्त रोजगार के अवसर मुहैया करा रही है। राजे ने पिछले चुनाव यानी 2013 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश के 15 लाख लोगों को अगले 5 साल में रोजगार देने का वादा किया था। राजे सरकार अपने वादा पूरा करती नज़र आ रही है। राजे के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने अब तक साढ़े तीन साल से ज्यादा के कार्यकाल में तकरीबन 10 लोगों को रोजगार मुहैया कराया है।

vasundhara raje jobs opening

इसमें सरकारी नौकरी और कौशल प्रशिक्षण देकर निजी क्षेत्र में उपलब्ध कराया गया रोजगार शामिल है। बाकी के बचे साल में वर्तमान सरकार प्रदेश के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराएगी। वर्तमान में सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में तकरीबन 45 हजार से पदों पर भर्ती ​के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें थर्ड ग्रेड टीचर, राजस्थान पुलिस, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट, कम्यूनिटी मेंटल हेल्थ वर्कर, वार्ड असिस्टेंट, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट जैसे पदों पर की जा रही भर्ती शामिल है। नीचे हम आपको वसुंधरा सरकार द्वारा हाल ही में निकाली गई ​भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप पात्र हैं तो आवेदन करने से न चूके…

राजस्थान पुलिस भर्ती (5500 पद)

वसुंधरा राजे सरकार ने राज्य में पुलिस की कमी को देखते हुए और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिहाज से पुलिस में कॉन्सटेबल के 5500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें 110 पद खेल कोटे के भी शामिल है जिनके अलग से जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।

Read More: अब अवैध रूप से पार्क गाड़ियों की फ़ोटो खींचने पर मिलेगा इनाम

इन पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन

राजस्थान पुलिस में कॉन्टेबल पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 8वीं और 10वीं क्लास पास कर चुके युवा आवदेन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न जिलों, आयुक्तालयों, बटालियनों में रिक्त चल रहे कॉन्टेबल, ड्राइवर आदि पदों के लिए की जा रही है। प्रत्येक जिले में रिक्त पदों की संख्या अलग अलग है। ऐसे में उम्मीदवार अपनी पसंद के जिले से आवेदन कर सकता है। युवा बेरोजगार 21 नवंबर तक ईमित्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसकी अंतिम तिथि बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (35,000 पद)

वसुंधरा राजे सरकार ने हाल ही में 35,000 तृतीय ​श्रेणी शिक्षक पदों के लिए हरी झंडी दी है। इससे पहले सरकार 25,000 पदों पर यह भर्ती करने जा रही थी। शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवा उम्मीदवारों के​ लिए वसुंधरा सरकार का यह तौहफा कारगार साबित हो सकता है। यह थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिए आयोजित की जा रही है।

क्या है इस भर्ती की आवेदन पात्रता

राजे सरकार द्वारा निकाली गई थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक युवाओं को 12वीं पास के साथ एसटीसी डिग्री या स्नातक पास के साथ बीएड डिग्री किया होना चाहिए। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ईमित्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट पर किया जाएगा।

इन पदों पर भी कर सकते हैं बेरोजगार युवा आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा इन बड़ी वैकेंसी के अलावा कई अन्य विभागों में भी रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। पात्र उम्मीदवार वहां भी आवेदन कर सकते हैं। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, राज्य के कई जिला कलेक्ट्रेट में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट भर्ती, पोस्टल सर्कल भर्ती आदि शामिल है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here