राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बरसे इन्द्रदेव: मौसम हुआ खुशनुमा, आज यहां हो सकती है बारिश

    0
    318

    जयपुर। मानसून का समय नजदीक आने के साथ ही प्रदेश का मौसम रोज करवट बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश से मौसम खुशनुमा होने के साथ ही पारे में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश में 20 से 25 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावनाएं हैं। इससे पहले बारिश की गतिविधियां लगातार जारी रहेगी। राजधानी जयपुर को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। सुबह-सुबह राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

    आरेंज अलर्ट जारी
    गुरुवार को अजमेर, अलवर,बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली जिलों में कहीं कहीं पर धूलभरी आंधी, मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

    यहां इन्द्रदेव हुए मेहरबान
    जैसलमेर, बीकानेर, अलवर, पिलानी, सवाई माधोपुर करौली सहित कई जिलों में इन्द्रदेव जमकर मेहरबान हुए है। जैसलमेर में करीब ढाई घंटे तक जमकर बादल बरसे हैं। इससे नाले-परनाले बह निकले। सड़कें दरिया बन गईं। इस दौरान चली ठंडी हवाओं ने मौसम की फिजां ही बदल दी। वनस्थली में 3.5, अलवर में 13.5, पिलानी में 18.3, सवाईमाधोपुर में 20, डबोक में 1.4, पाली में 2, जैसलमेर में 7.4, जोधपुर में 10.3, फलौदी में 7.8, बीकानेर में 6.7, चूरू में 8.8, गंगानगर में 9.5, धौलपुर में 1.1, करौली में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। बीते दिन मंगलवार को दिन का सबसे अधिक पारा बूंदी का 42.4, पाली का 41.5, करौली का 40.6, फलौदी का 40.4, अलवर का 40.3, जयपुर का 39, जोधपुर का 39.1, बाडमेर का 40.3, जैसलमेर का 39.9 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here