मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हुए महंत बालकनाथ, जानिए बाबा ने क्या कहा

    0
    87

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए करीब सप्ताह का समय हो गया है लेकिन अभी तक बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी का ऐलान नहीं किया है। इस रेस में वसुंधरा के साथ महंत बालकनाथ के नाम भी चर्चा थी। राजे के मुकाबले प्रदेश में उनके मुकाबले कोई दूसरा नेता नही है। तिजारा विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले महंत बालकनाथ को मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा था। लेकिन उन्होंने शनिवार को स्वयं सोशल मीडिया पर यह घोषणा कर दी कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैो।

    मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए बालकनाथ
    महंत ने अपनी भूमिका को साफ करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पहली बार सांसद व पहली बार विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे के नाम का ऐलान किया जाएगा।